फ्रीज़ अगर कूलिंग नही कर रहा या फिर फ्रीजर के अंदर कूल होता है ,और फ्रीजर छोड़के फ्रीज़ के बाकी हिस्से में कूलिंग नही हो पा रही , या मामूली कूल कर रहा तो आपको सबसे पहले प्लग डालकर फ्रीज़ on करे। अब कंप्रेसर पर हाथ रख कर वह चल रहा या नही चेक करें।
कंप्रेसर वर्क कर रहा तो एम्पीयर ( क्लेम) मीटर को कांतिविटी पर सेलेक्ट करे फिर क्लेम मीटर के क्लेम के अंदर कंप्रेसर में जानेवाली कोई भी एक वायर डाले, और एम्पीयर चेक करे । जो रीडिंग आती आती है वह अगर फ्रीज़ को लगनेवाले एम्पीयर से कम है तो गैस कम है। कितनी कम है यह भी पता चलता है।
अक्सर कंप्रेसर से जब गैस हट जाता है तो कंप्रेसर का प्रेसर कम हो जाता है इसलिए वह कम एम्पीयर लेता है।
इसके लिए फ्रीज़ के पीछे ऊपर की ओर diagram लगा होता है जिसमे उस फ्रीज़ के बारे में जानकारी होती है जैसे फ्रीज़ में कौन सी गैस डाली हुई है ,फ्रीज़ कितनी एम्पीयर लेता है, फ्रीज़ कितनी बिजली use करता है वगैरा वगैरा। उसमे rated currant में दिया होता है कि वह कितनी एम्पीयर लेता है । अगर कंप्रेसर में लगी एक वायर में क्लेम मीटर लगाकर जो रीडिंग आती है वह अगर डायग्राम में लिखे rated currant से कम आती है तो गैस कम है। जितनी कम आती है उतनी कम गैस है । मान लीजिये अगर कॉप्रेसर की रीडिंग 00.4 है और rated currant 1.10 है तो गैस जितनी होनी चाहिए उसके आधे से भी कम है।
अब ये तो डिक्लेयर हो गया कि गैस कम है अब गैस कम है मतलब कही कोई लीक है जिससे गैस कम हो गयी, इसके लिए सभी कॉपर पाइप को हाथ से चेक करे की कही किसी पाइप पर तेल जैसा है या नही। जहा तेल तेल से लगने लगे वही लीक होता है उसे रिपेयर करे।
कंप्रेसर वर्क कर रहा तो एम्पीयर ( क्लेम) मीटर को कांतिविटी पर सेलेक्ट करे फिर क्लेम मीटर के क्लेम के अंदर कंप्रेसर में जानेवाली कोई भी एक वायर डाले, और एम्पीयर चेक करे । जो रीडिंग आती आती है वह अगर फ्रीज़ को लगनेवाले एम्पीयर से कम है तो गैस कम है। कितनी कम है यह भी पता चलता है।
अक्सर कंप्रेसर से जब गैस हट जाता है तो कंप्रेसर का प्रेसर कम हो जाता है इसलिए वह कम एम्पीयर लेता है।
इसके लिए फ्रीज़ के पीछे ऊपर की ओर diagram लगा होता है जिसमे उस फ्रीज़ के बारे में जानकारी होती है जैसे फ्रीज़ में कौन सी गैस डाली हुई है ,फ्रीज़ कितनी एम्पीयर लेता है, फ्रीज़ कितनी बिजली use करता है वगैरा वगैरा। उसमे rated currant में दिया होता है कि वह कितनी एम्पीयर लेता है । अगर कंप्रेसर में लगी एक वायर में क्लेम मीटर लगाकर जो रीडिंग आती है वह अगर डायग्राम में लिखे rated currant से कम आती है तो गैस कम है। जितनी कम आती है उतनी कम गैस है । मान लीजिये अगर कॉप्रेसर की रीडिंग 00.4 है और rated currant 1.10 है तो गैस जितनी होनी चाहिए उसके आधे से भी कम है।
अब ये तो डिक्लेयर हो गया कि गैस कम है अब गैस कम है मतलब कही कोई लीक है जिससे गैस कम हो गयी, इसके लिए सभी कॉपर पाइप को हाथ से चेक करे की कही किसी पाइप पर तेल जैसा है या नही। जहा तेल तेल से लगने लगे वही लीक होता है उसे रिपेयर करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें