सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी 24, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ac कूलिंग कम कर रहा है प्रॉब्लेम कैसे सॉल्व करे?

Ac  कूलिंग कम कर रहा है प्रॉब्लेम कैसे सॉल्व करे? अगर ac कूलिंग कम कर रहा तो नीचे दिए गए प्रौब्लेम में से कोई न कोई प्रॉब्लेम होगी तो स्टेप बाय स्टेप  चेक करें। सबसे पहले देके की इंडोर  का ब्लोअर  ठीक से हवा दे रहा है या नही। अगर हवा ठीक दे रहा है तो प्रॉब्लेम आउटडोर में ही है। ac चालू रहने दे और आउटडोर के पास जाकर उसके फैन के सामने हाथ से देखे की कही फैन स्लो तो नही चल रहा। आउटडोर का फैन स्लो चल रहा है तो सिम्पली फैन का कैपेसिटर चेंज कर दे। आउटडोर का फैन ठीक से चल रहा है तो गेज मीटर लेकर  सेक्शन पाइप के निचले  छोर में उसकी नीली नली लगाकर चेक करें। गैस कम है तो  पर्याप्त मात्रा में गैस डाल दे  प्रॉब्लेम सॉल्व हो जाएगी।  गया अगर गैस भी ठीक है पर इंडोर का ब्लोअर ठीक से हवा नही दे रहा तो indoor की सर्विसिंग करे  हो सके तो e vaporater की भी सर्विसिंग करे।

किसी भी compressor में कैसे जाने की कॉमन रनिंग स्टार्ट कौनसा है?

किसी भी कंप्रेसर में कैसे जाने की कॉमन, रनिंग, स्टार्ट कौनसा है?   जब हम कॉप्रेसर के लिए वायरिंग करते है तो तीन पॉइंट्स में से c s r  कौनसा है। उसकी एक ट्रिक होती है जो हम क्लेम मीटर से जान सकते है। वैसे कंप्रेसर पर  c s r लिखा होता है  लेकिन अगर वह मिटा हुआ है तो इस ट्रिक से जान सकते है। यह ट्रिक किसी भी उपकरण के कंप्रेसर के तीनों पॉइंट्स कौनसे है यह जानने के लिए है। सामने कंप्रेसर रखकर कागज पर एक त्रिकोण बनाये। और उन्हें abc नाम दे । फिर क्लेम मीटर लेकर उसकी सुई  साउंड वाले निशान पर लगाये अब त्रिकोण के प्रत्येक दो पॉइंट्स पर क्लेम मीटर की सुई रखकर गिनती लेकर उन दो पॉइंट्स के पास लिख ले। जिसकी रीडिंग सबसे ज्यादा है वह दो पॉइंट्स s और r होते है पर हमें ये नही पता कि s कौनसा  है  और r कौनसा है। लेकिन जिसकी रीडिंग सबसे ज्यादा हो उसके सामने वाला पॉइंट कॉमन होता है। यह bc पॉइंट्स स्टार्ट और रन है, और उसके सामने वाला आ पॉइंट कॉमन है। अब ab और ac की रीडिंग देखे, कॉमन के साथ जिसकी रीडिंग ज्यादा होगी वह स्टार्ट होता है ।  कॉमन के साथ b ...

स्प्लिट ac का इंस्टालेशन कैसे करे?

स्प्लिट ac का इंस्टालेशन कैसे करे? सबसे पहले  indoor के लिए जगह का चयन करें।  जगह ऐसी हो कि उसके पास में कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो। जहा indoor लगाना है  उसके ऊपर 6 से 8 इनचेस का अंतर रखे ताकि एयर सर्कुलेशन में दिक्कत न हो। इंडोर यूनिट के आजु बाजू कम से कम 1 फ़ीट का अंतर होना चाहिए जगह का चयन करने के बाद ac की mounting प्लेट लेकर उसे जिस जगह यूनिट लगाना है उस दीवार से टिकाकर उसपर  रेवल बाटली रखें ताकि यूनिट रेवल में बिठाया जाए। अब जहा जहा स्क्रु लगाने है वहा पेंसिल से निशान लगाए । करीब 12- 13 जगहों पर निशान लगाए। फिर ड्रिल मशीन लेकर उसमें 5 नंबर वाली ड्रिल टूल का use करके ड्रिलिंग करे। फिर उसमें प्लास्टिक या लकड़े के ग्रिप डाले। अब उसपर माउंटिंग प्लेट रखकर आजूबाजू के दो डेढ़ इंची स्क्रू डालकर आधे कैसे फिर प्लेट के ऊपर रेवल रखकर देखे की प्लेट सीधी आ रही के नही अगर सीधी न आये तो रेवल में लेकर बाकी के स्क्रु टाइट करे। अब इंडोर यूनिट लेकर प्लेट पर हैंग करके रखे फिर प्लेट के साइड में4 इंच का अंतर छोड़कर सेक्शन पाइप, डिस्चार्ज पाइप, पावर केबल, और ड्रेनेज पाइप को बाहर न...

Ac की गैस restore करके ac यूनिट को अनइंस्टाल कैसे करे?

अब सबसे पहले हम ac की गैस को रिस्टोर करेंगे।  पहले ac यूनिट चालू करें,क्योंकि गैस रिस्टोर ac की चालू स्थिती में ही होती है। अब सेक्शन लाइन के नीचे के छोर में गेज मीटर की नीली नली लगाये फिर section लाइन और डिस्चार्ज लाइन दोनो के ऊपर की टोपिया  रेंज पाने की मदद से आउटडोर के आगे की ओर घूमते हुए खोले।  अब जो छोटी नली है, जिसे डिस्चार्ज लाइन भी कहते है उसमे 5 नंबर की एलन की डालकर आउटडोर के पीछे घूमाते हुए बंद करे। ऐसा करते ही गेज मीटर की सुई धीरे  धीरे 0 की तरफ जाएगी। अब सेक्शन लाइन में एलन की डालकर बंद करे और तुरंत ही  एक का प्लग सॉकेट से निकाल ले। इस तरह गैस रिस्टोर हो चुकी। अब outdoor  का सॉकेट के पास से वायर को काट ले ताकि यूनिट को इनस्टॉल करते समय  वायर्स इधर की उधर न हो जाये।  या ध्यान में रखने की जरूरत नही रहती। अब डिस्चार्ज और सेक्शन पाइप के बोल्टस को दोनों रेंज पानो की मदद से खोलकर अलग कर ले।  साथ मे ड्रेनेज पाइप भी निकल ले।  फिर आउटडोर यूनिट को भी नीचे उतार लें।  अब आउटडोर स्टैंड के नट्स भी खोल ले। अब indoor की तरफ जाए औ...

Outdoor unit ka wiring diagram ( three core wiring)

Ac के आउटडोर वायरिंग का डायग्राम ( थ्री कोर वायरिंग) जब हम  ac के वायर वाले सोकेट को खोलते है तो  ज्यादातर थ्री कोर सॉकेट मिलता है , बायचान्स 4 कोर सॉकेट होता है। तो 3 कोर सॉकेट में एक लाइन होता है जिसे fase भी कहते है ,दूसरा नूट्रल होता है जिसमे currant नही होता और तीसरा अर्थ होता है। अब नुट्रल से एक वायर लेकर सीधे कंप्रेसर के कॉमन में लगा दे। इसके बाद लाइन से एक वायर लेकर कंप्रेसर के कंडेनसर के किसी भी एक सिरे में लगा दे फिर वही से दूसरी वायर जोड़ देकर कंप्रेसर के रन में लगा दे । अब कंप्रेसर के कंडेनसर में जो एक जगह बची है वह एक वायर लगाकर उसे कंप्रेशर के स्टार्ट में लगा दे। अब फैन के लिए नूट्रल से एक वायर लेकर वह फैन के  एक सिरे में लगा दे और दूसरे सिरे से एक वायर लेकर में सॉकेट के लाइन में लगा दे फिर फैन के पीछे जो दो वायर लगाई है वही से एक एक वायर लेकर फैन के कंडेनसर में लगा दे इस प्रकार  ac के आउटडोर यूनिट की पूरी वायरिंग हो गयी । वायरिंग करने के बाद भी पंखा चल रहा है पर कंप्रेसर नही चल रहा तो वायर्स को चैक करे कि कोई वायर टूटी फूटी तो नही है, साथ मे कंप्...