Ac कूलिंग कम कर रहा है प्रॉब्लेम कैसे सॉल्व करे? अगर ac कूलिंग कम कर रहा तो नीचे दिए गए प्रौब्लेम में से कोई न कोई प्रॉब्लेम होगी तो स्टेप बाय स्टेप चेक करें। सबसे पहले देके की इंडोर का ब्लोअर ठीक से हवा दे रहा है या नही। अगर हवा ठीक दे रहा है तो प्रॉब्लेम आउटडोर में ही है। ac चालू रहने दे और आउटडोर के पास जाकर उसके फैन के सामने हाथ से देखे की कही फैन स्लो तो नही चल रहा। आउटडोर का फैन स्लो चल रहा है तो सिम्पली फैन का कैपेसिटर चेंज कर दे। आउटडोर का फैन ठीक से चल रहा है तो गेज मीटर लेकर सेक्शन पाइप के निचले छोर में उसकी नीली नली लगाकर चेक करें। गैस कम है तो पर्याप्त मात्रा में गैस डाल दे प्रॉब्लेम सॉल्व हो जाएगी। गया अगर गैस भी ठीक है पर इंडोर का ब्लोअर ठीक से हवा नही दे रहा तो indoor की सर्विसिंग करे हो सके तो e vaporater की भी सर्विसिंग करे।
Is blog me aap blOgging kaise kare, internet ki jankari hindi me, social media, make money online, SEO tips,jaisi jankari pa sakte hai,