सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Vishist post

कैपसिटर्स की जांच कैसे करे कि अच्छा है या खराब है या low है।

कैपेसिटर की टेस्ट कैसे करे?  इसके लिए एक छोटी वायर, एक स्क्रु ड्राइवर,  होने चाहिए। सबसे पहले  दोनों वायर  लेकर बाये हाथ मे  खुले तार से  दूर रखें ताकि currant  न लगे ,ये सावधानी बरतें  अब दाये हाथ से के एक  छोर के नॉक को  पावर सॉकेट में डाल कर स्विच ऑन करे। अब कैपेसिटर के दोनों टर्मिनल्स में एक एक तार 1 या 2 सेकण्ड्स के लिए रखकर अलग कर ले।  ऐसा करने अगर जोर से chittt की आवाज आएगी। अब उस कैपेसिटर पर स्क्रु ड्राइवर 2 सेकण्ड्स के लिए लगाकर अलग कर ले , इससे सुर्रर की जोरसे आवाज आएगी तो कैपेसिटर अच्छा है , आवज न आये तो खराब है जिसे मशीन में use नही करे। और अगर काम आवाज आये तो कैपेसिटर low है , इसे मशीन में लगाया तो पूरी तरह काम नही करेगा , मतलब इसे भी उसे न करे। किसी बी केन्डेन्सर को इस विधि से चेक कर सकते है।  अब मल्टीमीटर से केन्डेंसर कैसे चेकJ करते है ये जानते है। मल्टीमीटर  दोनों स्टॉक्स मल्टीमीटर में जॉइन करे, अब उसे 200 microferede पर सेलेक्ट करे। जैसे चित्र में देख सकते है।  अब मल्टीमीटर के दूसरे छोर की तारे कैपेसिटर के दोनों टर्मिनल्स पर  एक एक तार लगाए और रीडिंग चेक कर
हाल की पोस्ट

कैपसिटर्स को कैसे चेक कर की वह ठीक है खराब है या लौ है?

एक और फ्रिज में use होनेवाले कैपसिटर्स दो तरह के होते है । एक होता है स्टार्टिंग कैपसिटर्स, जिसकी वैल्यू होती है 82 हंड्रेड से 1.5 तक। जब मोटर 75 तक स्पीड पकड़ ले तो relay की मदद से वह बैंड किया जाता है। दूसरा होता है रनिंग कैपसिटर्स, जिसकी वैल्यू होती है 25 mfd से 40 mfd तक। अब जानते है कि उन्हें टेस्ट कैसे किया जाता है। इसके लिए आपके पास दो छोटी वायर्स होनी चाहिए स्क्रू ड्राइवर, एम्पीयर मीटर होना चाहिए। साथ मे यह काम सावधानी से करना चाहिए। पहले बाये हाथ मे एक छोर की दोनों वायर्स पकड़ ले, अपना हाथ नंगी तार से दूर रखें। अब दूसरे हाथ से दूसरे छोर की दोनों वायर्स पावर बोर्ड में डालकर स्विच ऑन करे। कैपसिटर्स के दो टर्मिनल होते है,एक तार एक टर्मिनल में और दूसरा टार दूसरे टर्मिनल में 1-2 सेकण्ड्स के लिए डाले। बड़े  टाइप की चिटट जैसी  आवाज होती है। अब स्क्रू ड्राइवर लेकर उसे कैपसिटर्स के  दोनों टर्मिनल्स से टच कराये। सप्प जैसी जोरसे आवाज होती है तो capaciter ok है औऱ काम आवाज आती है तो कैपसिटर्स लौ है जिसे मशीनमें उसे नही कर सकते।, और अगर आवाज ही नही आती तो कैपसिटर्स खराब है।

फ्रीज़ के अंदर गैस है या नही कैसे चेक करे और लीक कैसे चेक करे।?

फ्रीज़ अगर कूलिंग नही कर रहा या फिर फ्रीजर के अंदर कूल होता है ,और फ्रीजर छोड़के  फ्रीज़ के बाकी हिस्से में कूलिंग नही हो पा रही , या मामूली कूल कर रहा तो आपको सबसे पहले  प्लग डालकर फ्रीज़ on करे। अब कंप्रेसर पर हाथ रख कर वह चल रहा या नही चेक करें।  कंप्रेसर वर्क कर रहा  तो एम्पीयर ( क्लेम) मीटर  को कांतिविटी पर सेलेक्ट करे फिर क्लेम मीटर के क्लेम के अंदर कंप्रेसर में जानेवाली कोई भी एक वायर डाले, और एम्पीयर चेक करे । जो रीडिंग आती आती है वह अगर फ्रीज़ को लगनेवाले एम्पीयर से कम है तो गैस कम है। कितनी कम है यह भी पता चलता है।  अक्सर कंप्रेसर से जब गैस हट जाता है तो  कंप्रेसर  का प्रेसर कम हो जाता है  इसलिए  वह कम एम्पीयर लेता है।  इसके लिए फ्रीज़ के पीछे ऊपर की ओर diagram लगा होता है जिसमे उस फ्रीज़ के बारे में जानकारी होती है जैसे फ्रीज़ में कौन सी गैस डाली हुई है ,फ्रीज़ कितनी एम्पीयर लेता है, फ्रीज़ कितनी बिजली use करता है वगैरा वगैरा। उसमे rated currant  में दिया होता है कि वह कितनी एम्पीयर लेता है । अगर कंप्रेसर में लगी एक वायर में क्लेम मीटर लगाकर जो रीडिंग आती है वह अगर  डायग्र

फ्रीज़ कूलिंग नही कर रहा है, क्या प्रॉब्लेम हो सकती है।

पावर सॉकेट में पिन डालकर फ्रीज़ ऑन करे , फिर  कोम्प्रेसर और डंडी  पर हाथ रखकर देखे की  वह कम्प कर रहा या नही । गूँ की आवाज आती है तो काम कर रहा और नही आती तो बंद है।   चेक करने के बाद पता चला कि ओवरलोड से टिक की आवाज़ आकर  कंप्रेसर बंद हो जाता है,  इसका मतलब या तो कंप्रेसर खराब है या relay खराब है,  तो फ्रीज़ को पावर सॉकेट से डिसकनेक्ट कर दे। अब relay  मल्टीमीटर से चेक करे  की वह खराब तो नही है, या उसमे खड़खड़ की आवाज आती है तो रिले खराब है,  अगर रिले खराब हो तो कम्प्रेसर चेक करें। फ्रीज़ repairing के काम करते है तो फ्रीज़ के दो तीन नए relay रिले में प्रॉब्लेम है तो उसी amp का  नया relay  ड़ालकर  फिर फ्रीज़ को प्लग इन करके चालू करे  अब देखे की प्रॉब्लेम सॉल्व हुई या नही। इसके बावजूद भी दुरुस्त नही होता तो कंप्रेसर में प्रॉब्लेम होगी ।  अब कम्प्रेसर को चेक करें । इसके लिए क्लेम मीटर लेकर के  उसकी एक सुई एक पॉइंट पर और दूसरी सुई किसी दूसरे पॉइंट पर रखकर देखे। अब बारीबारी इसी तरह  दो दो पॉइंट चेक करें।  बेरीज को माइंड में भी रख सकते है या कागज पर भी लिख सकते है इस प्रकार  कुल तीन