सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एसी रिपेयरिंग टूल्स

एसी रिपेयरिंग टूल्स


ड्रिल मशीन, fludding टूल, fludding tool का नोब, कॉपर पाइप कटर, टेपलोंन टेप, चिकन टेप, चिकन टेप बड़ा, मिझर टेप, swedding टूल।
ब्रिज़िंग  रोड, पॉलिश पेपर, लोहेका पत्रा, दो adjustable पाना, टेस्टर, स्क्रु ड्राइवर, बड़ा स्क्रु ड्राईवर जिसमे स्टार भी हो, सिन्नी, हतोडी, वायर कटर, क्लेम मीटर, गेज मीटर, गैस बोतल r22, NRB होल्व, यूनिवर्सल रिमोट, घासनी, कैपलरी, सेक्शन copper पाइप, डिस्चार्ज copper पाइप, allian key बॉक्स, सेक्शन डिसचार्ज पाइप बोल्ट, डेढ़ इंची स्क्रु और ग्रिप बॉक्स, शीश पेंसिल और शार्पनर, स्पंज और साबुन, 13 नंबर पाना, पेचकस, गैस हंडी और नोझल सोल्ड़िंग के लिये, ब्रश 2 टाईप, घिसने के लिए पेपर, पाइप मोल्डर स्प्रिंग, गैस रेग्युलेटर, चार्जिंग होल्व, लंबी वायर, थ्री पिन , इनशूलेशन पाइप, रेवल बाटली, बैग और थैली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैपसिटर्स की जांच कैसे करे कि अच्छा है या खराब है या low है।

कैपेसिटर की टेस्ट कैसे करे?  इसके लिए एक छोटी वायर, एक स्क्रु ड्राइवर,  होने चाहिए। सबसे पहले  दोनों वायर  लेकर बाये हाथ मे  खुले तार से  दूर रखें ताकि currant  न लगे ,ये सावधानी बरतें  अब दाये हाथ से के एक  छोर के नॉक को  पावर सॉकेट में डाल कर स्विच ऑन करे। अब कैपेसिटर के दोनों टर्मिनल्स में एक एक तार 1 या 2 सेकण्ड्स के लिए रखकर अलग कर ले।  ऐसा करने अगर जोर से chittt की आवाज आएगी। अब उस कैपेसिटर पर स्क्रु ड्राइवर 2 सेकण्ड्स के लिए लगाकर अलग कर ले , इससे सुर्रर की जोरसे आवाज आएगी तो कैपेसिटर अच्छा है , आवज न आये तो खराब है जिसे मशीन में use नही करे। और अगर काम आवाज आये तो कैपेसिटर low है , इसे मशीन में लगाया तो पूरी तरह काम नही करेगा , मतलब इसे भी उसे न करे। किसी बी केन्डेन्सर को इस विधि से चेक कर सकते है।  अब मल्टीमीटर से केन्डेंसर कैसे चेकJ करते है ये जानते है। मल्टीमीटर  दोनों स्टॉक्स मल्टीमीटर में जॉइन करे, अब उसे 200 microferede पर सेलेक्ट करे। जैसे चित्र में देख सकते है।  अब मल्टीमीटर के दूसरे छोर की...

Outdoor unit ka wiring diagram ( three core wiring)

Ac के आउटडोर वायरिंग का डायग्राम ( थ्री कोर वायरिंग) जब हम  ac के वायर वाले सोकेट को खोलते है तो  ज्यादातर थ्री कोर सॉकेट मिलता है , बायचान्स 4 कोर सॉकेट होता है। तो 3 कोर सॉकेट में एक लाइन होता है जिसे fase भी कहते है ,दूसरा नूट्रल होता है जिसमे currant नही होता और तीसरा अर्थ होता है। अब नुट्रल से एक वायर लेकर सीधे कंप्रेसर के कॉमन में लगा दे। इसके बाद लाइन से एक वायर लेकर कंप्रेसर के कंडेनसर के किसी भी एक सिरे में लगा दे फिर वही से दूसरी वायर जोड़ देकर कंप्रेसर के रन में लगा दे । अब कंप्रेसर के कंडेनसर में जो एक जगह बची है वह एक वायर लगाकर उसे कंप्रेशर के स्टार्ट में लगा दे। अब फैन के लिए नूट्रल से एक वायर लेकर वह फैन के  एक सिरे में लगा दे और दूसरे सिरे से एक वायर लेकर में सॉकेट के लाइन में लगा दे फिर फैन के पीछे जो दो वायर लगाई है वही से एक एक वायर लेकर फैन के कंडेनसर में लगा दे इस प्रकार  ac के आउटडोर यूनिट की पूरी वायरिंग हो गयी । वायरिंग करने के बाद भी पंखा चल रहा है पर कंप्रेसर नही चल रहा तो वायर्स को चैक करे कि कोई वायर टूटी फूटी तो नही है, साथ मे कंप्...