सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Singal door freeze ka wiring diagram

सीगल डोर फ्रीज कि वायरिंग डायग्राम



जब हम थ्री पिन वाले सॉकेट को बोर्ड में डालेंगे  तो उसमें तीन वायर्स होती है ऊपर वाली अर्थ होती है। नीचे में एक लाइन होती है जिसे फेस भी कहते है और दूसरा नूट्रल होती है जो हमेशा काले रंग की वायर होती है । वह सिधे फ्रीज़ के compressor के रिले में लगती है ,वहिसे दूसरी एक वायर काले रंग की लगकर सीधे ऊपर जाकर बल्ब पर लगती है । यह नूट्रल की वायरिंग पूरी हो गई।


अब थ्री वायर्स में से एक वायर को छोड़कर जो दूसरी वायर है जो लाल रंग की है, जो लाइन याने की fase है, वह सीधे ऊपर जाकर थर्मोस्टेट के दाहिने छोर पर लगती है । वही से  लाल वायर निकालकर door के पुश बटन के एक छोर को लगती है और पुश बटन के दूसरे सिरे से वैसी ही लाल वायर बल्ब के बचे  सिरे से लगती है।  


अब थर्मोस्टेट के बाएं छोर पर एक पीली वायर लगाकर वह नीचे आकर relay के नीचे ओवरलोड पर लगती है । 
वायरिंग लगाने के बाद कंप्रेसर नही स्टार्ट होता तो थर्मोस्टेट खराब हो सकता है उसे चेक करें।
नीचे चित्र दिया गया है उसे देखे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैपसिटर्स की जांच कैसे करे कि अच्छा है या खराब है या low है।

कैपेसिटर की टेस्ट कैसे करे?  इसके लिए एक छोटी वायर, एक स्क्रु ड्राइवर,  होने चाहिए। सबसे पहले  दोनों वायर  लेकर बाये हाथ मे  खुले तार से  दूर रखें ताकि currant  न लगे ,ये सावधानी बरतें  अब दाये हाथ से के एक  छोर के नॉक को  पावर सॉकेट में डाल कर स्विच ऑन करे। अब कैपेसिटर के दोनों टर्मिनल्स में एक एक तार 1 या 2 सेकण्ड्स के लिए रखकर अलग कर ले।  ऐसा करने अगर जोर से chittt की आवाज आएगी। अब उस कैपेसिटर पर स्क्रु ड्राइवर 2 सेकण्ड्स के लिए लगाकर अलग कर ले , इससे सुर्रर की जोरसे आवाज आएगी तो कैपेसिटर अच्छा है , आवज न आये तो खराब है जिसे मशीन में use नही करे। और अगर काम आवाज आये तो कैपेसिटर low है , इसे मशीन में लगाया तो पूरी तरह काम नही करेगा , मतलब इसे भी उसे न करे। किसी बी केन्डेन्सर को इस विधि से चेक कर सकते है।  अब मल्टीमीटर से केन्डेंसर कैसे चेकJ करते है ये जानते है। मल्टीमीटर  दोनों स्टॉक्स मल्टीमीटर में जॉइन करे, अब उसे 200 microferede पर सेलेक्ट करे। जैसे चित्र में देख सकते है।  अब मल्टीमीटर के दूसरे छोर की...

Outdoor unit ka wiring diagram ( three core wiring)

Ac के आउटडोर वायरिंग का डायग्राम ( थ्री कोर वायरिंग) जब हम  ac के वायर वाले सोकेट को खोलते है तो  ज्यादातर थ्री कोर सॉकेट मिलता है , बायचान्स 4 कोर सॉकेट होता है। तो 3 कोर सॉकेट में एक लाइन होता है जिसे fase भी कहते है ,दूसरा नूट्रल होता है जिसमे currant नही होता और तीसरा अर्थ होता है। अब नुट्रल से एक वायर लेकर सीधे कंप्रेसर के कॉमन में लगा दे। इसके बाद लाइन से एक वायर लेकर कंप्रेसर के कंडेनसर के किसी भी एक सिरे में लगा दे फिर वही से दूसरी वायर जोड़ देकर कंप्रेसर के रन में लगा दे । अब कंप्रेसर के कंडेनसर में जो एक जगह बची है वह एक वायर लगाकर उसे कंप्रेशर के स्टार्ट में लगा दे। अब फैन के लिए नूट्रल से एक वायर लेकर वह फैन के  एक सिरे में लगा दे और दूसरे सिरे से एक वायर लेकर में सॉकेट के लाइन में लगा दे फिर फैन के पीछे जो दो वायर लगाई है वही से एक एक वायर लेकर फैन के कंडेनसर में लगा दे इस प्रकार  ac के आउटडोर यूनिट की पूरी वायरिंग हो गयी । वायरिंग करने के बाद भी पंखा चल रहा है पर कंप्रेसर नही चल रहा तो वायर्स को चैक करे कि कोई वायर टूटी फूटी तो नही है, साथ मे कंप्...