सीगल डोर फ्रीज कि वायरिंग डायग्राम
जब हम थ्री पिन वाले सॉकेट को बोर्ड में डालेंगे तो उसमें तीन वायर्स होती है ऊपर वाली अर्थ होती है। नीचे में एक लाइन होती है जिसे फेस भी कहते है और दूसरा नूट्रल होती है जो हमेशा काले रंग की वायर होती है । वह सिधे फ्रीज़ के compressor के रिले में लगती है ,वहिसे दूसरी एक वायर काले रंग की लगकर सीधे ऊपर जाकर बल्ब पर लगती है । यह नूट्रल की वायरिंग पूरी हो गई।
अब थ्री वायर्स में से एक वायर को छोड़कर जो दूसरी वायर है जो लाल रंग की है, जो लाइन याने की fase है, वह सीधे ऊपर जाकर थर्मोस्टेट के दाहिने छोर पर लगती है । वही से लाल वायर निकालकर door के पुश बटन के एक छोर को लगती है और पुश बटन के दूसरे सिरे से वैसी ही लाल वायर बल्ब के बचे सिरे से लगती है।
अब थर्मोस्टेट के बाएं छोर पर एक पीली वायर लगाकर वह नीचे आकर relay के नीचे ओवरलोड पर लगती है ।
वायरिंग लगाने के बाद कंप्रेसर नही स्टार्ट होता तो थर्मोस्टेट खराब हो सकता है उसे चेक करें।
वायरिंग लगाने के बाद कंप्रेसर नही स्टार्ट होता तो थर्मोस्टेट खराब हो सकता है उसे चेक करें।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें